CSC Aadhaar Print Service CSC पोर्टल से आधार कार्ड प्रिंट करे बिना OTP के VLE कमीशन Rs.18: अगर आप एक सीएससी वेली है कॉमन सर्विस सेंटर चलाते हैंl तो आप लोगों के लिए बहुत ही बड़ी गुड न्यूज़ है सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल में आधार प्रिंट की जो सर्विस है वह लाइव हो गई हैl यानी कि अगर आप एक सीएससी वेली हैं अगर आपके पास सीएससी आईडी है तो आप अपने सीएससी आईडी के माध्यम से जो आधार कार्ड है उसको प्रिंट कर सकेंगे l